Hindi, asked by 7447seema, 9 months ago

बचेंद्री पाल के रज्जु नेता का क्या नाम था?


Answers

Answered by bhatiamona
6

बचेंद्री पाल के रज्जु नेता का क्या नाम था?

बचेंद्री पाल के रज्जु नेता का नाम अंगदोरजी था|  एवरेस्ट पर भारत का झड़ा फहराते समय पल के साथ पर्वतारोही और रज्जु नेता अंग दोरजी भी थे|  रज्जु नेता अंगदोरजी में लेखिका को पर्वत-शिखर पर पहुंचने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया था, इसलिए बचेंद्री पाल ने अंगदोरजी का आदर भाव से झुककर सम्मान किया| रज्जु नेता अंगदोरजी बिना आक्सीजन लगाए पर्वत यात्रा करते थे यह उनकी पर्वत-यात्रा की विशेषता थी|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1540032

Summary of everest- shikhar meri yAtra

Similar questions