Hindi, asked by neh0aBossiddhika, 1 year ago

बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से क्यों जाता था और बदलू को 'बदलू
मामा' न कहकर 'बदलू काका' क्यों कहता था?

NCERT Class 8th: हिंदी वसंत भाग- III पाठ 2 लाख की चूड़ियाँ

Answers

Answered by shalinikrishthika200
208

Answer:

बचपन में लेखक अपने मामा के गाँव चाव से इसलिए जाता था क्योंकि लेखक के मामा के गाँव में लाख की चूड़ियाँ बनाने वाला कारीगर बदलू रहता था। लेखक को बदलू काका से अत्यधिक लगाव था। वह लेखक को ढेर सारी लाख की रंग-बिरंगी गोलियाँ देता था इसलिए लेखक अपने मामा के गाँव चाव से जाता था।

गाँव के सभी लोग बदलू को ‘बदलू काका’ कहकर बुलाते थे इस कारण लेखक भी ‘बदलू मामा’ न कहकर ‘बदलू काका’ कहता था।

Answered by bhatiamona
8

बचपन में लेखक अपने मामा के घर चाव से इसलिए जाता था, क्योंकि लेखक को गाँव का जीवन बड़ा ही अच्छा लगता था। लेखक बदलू को बदलू मामा ना कहकर बदलू काका इसलिए बुलाता था क्योंकि बदलू अपने गाँव में गाँव के अन्य बच्चों द्वारा बदलू काका बोलकर ही बुलाया जाता था। इसीलिए दूसरे बच्चों की देखा देखी लेखक ने भी बबलू को बदलू मामा कहने की जगह बदलू काका कहना शुरू कर दिया।

Similar questions