Economy, asked by geyirlomi4419, 11 months ago

बचत बैंक खाता एवं चालू खाते को स्पष्ट रूप से समझाइए। अथवा
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कौन-कौन से कार्य सम्पादित किये जाते हैं ? स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

चालू खाता खासकर कारोबारियों, फर्मों, कंपनियों, सार्वजनिक उद्यमों आदि के लिए होता है जिन्हें दिन भर में कई बार बैंकिंग लेन-देन की जरूरत पड़ती है

चालू खाते में बिना कोई नोटिस दिए कभी भी रकम की जमा या निकासी की जा सकती है। यह उधार चुकाने के लिए चेक से भुगतान करने के लिए भी अच्छा होता है

आमतौर पर बैंक चालू खाते पर कोई ब्याज नहीं देते। लेकिन अब कुछ बैंक चालू खाते पर कुछ ब्याज भी देने लगे

Answered by PravinRatta
0

बैंक में कई तरह के खाते होते हैं किन्तु मुख्य रूप से दो खाते हैं। पहल है चालू खाता जिसे अंग्रेज़ी में करेंट अकाउंट कहते हैं। दूसरा है बचत खाता जिसे हम सेविंग अकाउंट कहते हैं।

सेविंग अकाउंट अर्थात बचत खाता आम लोगों के लिए होता है। यह व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल किया जाता है। व्यावसायिक रूप से उसका इस्तेमाल नहीं होता है।

बचत खाते में राशि जमा करने और निकालने के लिए अलग अलग बैंकों द्वारा विभिन्न नियम बनाए गए हैं। बचत खाते से हम ज्यादा बार पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

चालू खाते का इस्तेमाल व्यावसायिक कामों के लिए किया जाता है। यह खाता आमतौर किसी व्यवसाई, कम्पनी आदि द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इस खाते से हम दिन में कई बार पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं।

Similar questions