Hindi, asked by Hibbert8049, 1 year ago

Behan ki shadi par Patra in Hindi

Answers

Answered by sanyakumari86
76
सेवा में ,
प्रधानाचार्या ,
सेंट मेरी पब्लिक स्कूल ,
गुरुजी कॉलोनी , राँची ।
विषय – बहन की शादी के कारण अवकाश के संबंध में ।
महोदया ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्‌यालय की कक्षा छठी ‘ ए ‘ का छात्र हूँ । मेरी  बहन का शुभ विवाह दिनांक 15 मार्च , 20… को होने जा रहा है । इस अवसर पर मेरा घर पर रहना नितांत आवश्यक है ।
अत: आपसे अनुरोध है कि मुझे दिनां …….. से दिनांक ……. तक का अवकाश प्रदान किया जाए । आपकी अति कृपा होगी ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
___________
कक्षा – _________
Answered by Priatouri
18

R 54/20,

राजा गार्डन,

नई दिल्ली-110031

20.09.2019

प्रिय सखी,

मैं आशा करती हूं कि तुम नए शहर में कुशल होगी I यह पत्र मैं तुम्हें अपनी बहन की शादी पर आमंत्रित करते करने के लिए लिख रही हूं I तुम्हें मेरी बहन की शादी पर आना ही पड़ेगा I कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है :

महिला संगीत  11 नवंबर 2019

बारात  12 नवंबर रात्रि 8:00 बजे

विदाई  13 नवंबर 2019 (तारों की छांव में)

तुम्हारे आने से हमारी खुशी में चार चांद लग जाएंगे I आंटी जी को मेरा प्रणाम देना I मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा I

तुम्हारी सखी

रिया

Similar questions