Hindi, asked by vimladevimeena28, 1 year ago

beti padhao nibandh​

Answers

Answered by rujulvarshney1203
1

दोस्तों आइए बात करते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत क्यों करनी पड़ी, ऐसा क्या हुआ कि भारत जैसे पुरातन संस्कृति और अच्छे विचारों वाले देश को बेटियों को बचाने के लिए और उनको पढ़ाने के लिए एक अलग मुहिम चलानी पड़ी।  

इसका सबसे मुख्य कारण तो यह है कि लोगों की मानसिकता बहुत छोटी हो गई है,  उनका बेटियों के प्रति रवैया बहुत ही खराब हो गया है और सोचने की बात तो यह है कि उन्हें ऐसा कृत्य करते हुए शर्म भी नहीं आती है।  

ऐसी सोच वाले लोग बेटी और बेटो में भेदभाव करते हैं क्योंकि वह मानते हैं कि बेटे हमारी पूरी जिंदगी भर सेवा करेंगे और बेटियां तो पराई होती हैं उनको पढ़ा लिखा कर क्या फायदा इसलिए वह बेटों को ज्यादा अच्छी शिक्षा दिलाते हैं और उन्हीं का ज्यादा ध्यान रखते हैं।  

वर्तमान में उन लोगों की सोच इतनी गिर गई है कि वे लोग बेटियों को अब जन्म लेने से पहले ही मार देते हैं और अगर गलती से उनका जन्म भी हो जाता है तो उनको इसी सुनसान जगह पर फेंक आते हैं।    

हमारी सरकार ने इसके खिलाफ भी कन्या भूण हत्या को रोकने के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं लेकिन उनका पालन अच्छी तरह से नहीं हो रहा है।

Similar questions