भागना कायरता है या कथन किसका है
Answers
Answered by
0
Answer:
Explanation:
Subhash Chandra Bose.....
Answered by
0
भागना कायरता है या कथन किसका है:
भागना कायरता है, यह कथन ‘दो बैलों की कथा’ में हीरा ने मोती से कहा था।
व्याख्या :
- ‘दो बैलों की कथा’ कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई कहानी है। इस कहानी के सबसे प्रमुख पात्र दो बैल हीरा और मोती है, जो मूख भाषा में ही एक दूसरे से बातचीत किया करते थे।
- यह कहानी दोनों बैलों के अटूट भाईचारे और मित्रता पर आधारित कहानी है। जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और सभी कठिनाइयों का मुकाबला किया।
- जब दोनो बैल झूरी के साले गया के घर से भाग कर एक खेत में मटर चरने लगे थे तो बाद में उन्हें उनका सामना एक सांड से हो गया। सांड बेहद खतरनाक और ताकतवर था।
- सांड को देखकर मोती ने हीरा से कहा कि बुरे फँसे, क्यों न भाग चलें।
- तब हीरा ने कहा कि भागना कायरता है, दोनो इसका मुकाबला करेंगे।
Similar questions