Hindi, asked by yoyakim4745, 11 months ago

‘भूलो' की जगह दूसरा कुत्ता क्यों लाया गया? उसने फ़िल्म के किस दृश्य को पूरा किया?

Answers

Answered by jayathakur3939
55

प्रशन :-भूलो' की जगह दूसरा कुत्ता क्यों लाया गया? उसने फ़िल्म के किस दृश्य को पूरा किया ?

उत्तर :- फिल्म में ‘भूलो’ नामक कुत्ते के लिए गाँव का कुत्ता लिया गया। दृश्य में कुत्ते को भात खाते हुए दिखाया जाना था, परंतु जैसे ही यह शॉट शुरू होने को था, सूरज की रोशनी व पैसे-दोनों ही खत्म हो गए। छह महीने बाद पैसे इकट्ठे हुए तो पता चला कि वह कुत्ता मर गया | फिर भूलो जैसा दिखने वाला कुत्ता पकड़ा गया और उस पर भात खाने वाला दृश्य फिल्माया गया और इस तरह  फिल्म की शूटिंग पूरी की गई |

Answered by Dhruv4886
19

‘भूलो' की जगह दूसरा कुत्ता लाया गया क्योंकि-

  • भूलो नामक एक कुत्ते को चावल खाने के दृश्य में दिखाए जाने वाला था, लेकिन उसदिन सूर्यास्त के कारण शूटिंग नही हो पाई I
  • पैसे के कमी के कारण शूटिंग छे महीने बाद फिर शुरू हुआ लेकिन तब वो कुत्ता मर चुका था, इसीलिए गांव से उसी तरह का एक कुत्ता लाया गया और उसे फिल्माया गया
Similar questions