Hindi, asked by vgarima841, 2 months ago

भोलाराम का जीव व्यंग में भोला का जीव फाइल में किन कारणों से अटका पड़ा है ? स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ भोलाराम का जीव व्यंग में भोला का जीव फाइल में किन कारणों से अटका पड़ा है ? स्पष्ट कीजिए​ ?

✎... ‘भोलाराम का जीव’ व्यंग में भोला का जीव फाइलों में इस कारण से अटका हुआ था, क्योंकि सरकारी दफ्तर से रिटायर होने के बाद भी उसकी पेंशन चालू नहीं हुई थी। अपनी पेंशन की अर्जी देते-देते और दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते वह स्वर्ग सिधार गया लेकिन उसकी पेंशन मंजूर नहीं हुई। इसी कारण उसका जीव अपनी पेंशन की अर्जी की फाइल में ही अटक गया।

‘भोलाराम का जीव’ इस व्यंग्यचित्र के माध्यम से लेखक हरिशंकर परसाई ने सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार का व्यंग्यात्मक चित्रण किया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

भोलाराम का जीव शासकीय व्यवस्था पर प्रहार है इस कथन की व्याख्या कीजिए

https://brainly.in/question/31128244

भोलाराम में अपनी समस्या को समाधान करने के लिए क्या उपाय खोजा  

https://brainly.in/question/23789971  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions