Math, asked by gonyokd6709, 1 year ago

बहुपदों p(x), g(x), q(x) और r(x) के ऐसे उदाहरण दीजिए जो विभाजन एल्गोरिथ्म को संतुष्ट करते
हों तथा
(i) घात p(x) = धात q(x) (ii) घात q(x) = घात r(x) (1) थात r(x)=0

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer with Step-by-step explanation:

(i) घात p(x) = घात q(x)

माना कि p(x) = 5x² - 5x + 10

q(x) = x² - x + 2

r(x) = 0

तब, g(x) = 5

विभाजन एल्गोरिथ्म से, p(x)= g(x) × q(x) + r(x)

5x² - 5x + 10 = 5 × x² - x + 2 + 0

अतः , p(x) की घात = घात q(x)की घात = 2

(ii) घात q(x) = घात r(x)

माना कि p(x) = 4x³ + x² + 3x + 6

q(x) = 4x , g(x) = x² + 3x + 1 , r(x) = 32x + 17

विभाजन एल्गोरिथ्म से, p(x) = g(x) × q(x) + r(x)

4x³ + x² + 3x + 6 = (x² + 3x + 1)  × (4x) + 32x + 17

अतः , q(x) की घात = घात r(x)की घात = 1

(iii) घात r(x) = 0

माना p(x) = 7x³ - 42x + 53 ; g(x) = x³ - 6x +7; q(x) = 7 ; r(x) = 4

विभाजन एल्गोरिथ्म से, p(x)= g(x) × q(x) + r(x)

7x³ - 42x + 53 = (x³ - 6x + 7) × 7 + 4

अतः , r(x) की घात = 0

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कु छ और प्रश्न :  

यदि x -3x2+x+2 को एक बहुपद g(x) से भाग देने पर, भागफल ओर शेषफल क्रमशः x-2 और -2x+ 4 हैं तो g(x) ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/12657108

 

3x4 + 6x3 - 2x2- 10x- 5 के अन्य सभी शून्यक ज्ञात कीजिए, यदि इसके दो शून्यक √5/3और -√5/3 हैं

https://brainly.in/question/12657110

Similar questions