Social Sciences, asked by vipinchaudhary717162, 3 months ago

भारत के किस राज्य में काली मिट्टी पाई जाती है​

Answers

Answered by itzsecretagent
3

Answer:

यह मिट्टी गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्यों के अधिकांश क्षेत्र, मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र, उड़ीसा के दक्षिणी क्षेत्र, कर्नाटक राज्य के उत्तरी ज़िलों, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र, कर्नाटक राज्य के उत्तरी ज़िलों, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी एवं समुद्रतटीय क्षेत्र, तमिलनाडु के सलेम, रामनाथपुरम, कोयम्बटूर तथा तिरनलवैली.

Answered by anilpandey18
2

Answer:

मिट्टी एक नाम अनेक

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काली मिट्टी को चेरनोजम कहते हैं। नाइट्रोजन, पोटाश और ह्यूमस की कमी के बावजूद इसमें कपास की खेती सर्वोत्तम होती है। इसका काला रंग टिटेनीफेरस मैग्नेटाइड एंव जीवांश के कारण होता है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में यह प्रचुर मात्रा में पाई जाती है।

Similar questions