India Languages, asked by AnishNayak6809, 9 months ago

भारत के विभिन्‍न भागों में गुफा आश्रयों से एलोरा के एकाश्म मंदिर तक वास्तुकला का विकास, किस प्रकार हुआ?

Answers

Answered by bhatiamona
4

भारत के विभिन्‍न भागों में गुफा आश्रयों से एलोरा के एकाश्म मंदिर तक वास्तुकला का विकास:

भारत के विभिन्न भागों में गुफा आश्रय बनाए गए थे वह सभी गुफा स्थलों पर खोदे गए थे| इनका निर्माण योजना में बरामद  बड़ा कक्ष और इसकी दीवारों पर  चारों और प्रकोष्ठ होते थे | कुछ महत्वपूर्ण गुफा आश्रय अजंता की गुफा संख्या 12 वेदसा की गुफा संख्या 11 नागरिक की गुफा संख्या 3, 10 और 17 है| आरम्भ के अनेक गुफा आश्रयों को चैत्य के महरावों और गुफा के प्रकोष्ठ दीवारों पर वेदिका डिजाईनों में सजाया गया|

नासिक की गुफाओं में सामने के स्तम्भों पर मानव आकृतियाँ उकेरी गई| ऐसी ही एक जुन्नार गुफा महाराष्ट्र में गणेश जी की प्रतिभा स्थापित है , बाद में इसमें कक्ष के पीछे एक स्तूप भी जोड़ दिया गया | अजंता और एलोरा सब से प्रसिद्ध  गुफा स्थल है| यह गुफाएँ ओरंगाबाद में स्थित है |

जो बड़ी-बड़ी चट्टानों को काट कर बनाई गई है| 29 गुफाएँ अजंता और 34 एलोरा में है| यह भारतीय कला का सर्वश्रेठ नुमना है| इन गुफाओं में हिन्दू , जैन , और बोद्ध तीनों धर्मो के प्रति श्रदा दर्शाई गई है| दक्षिण को और 12 गुफाएँ बोद्ध धर्म मध्य में 17 हिन्दू और उत्तर में 5 जैन धर्म को समर्पित है| एलोरा का एकाश्म मंदिर पूरी दुनियां में एक ही पत्थर  को काट कर बनाई गई सब से बड़ी मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है| इस मंदिर को बनने में लगभग १५९ वर्ष लगे थ एजो गुफा संख्या 16 में स्थित है|

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

भारतीय कला का परिचय  कक्षा -11

पाठ-4    भारतीय कला और स्थापत्य में मौर्योत्तर कालीन प्रवृत्तियां

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

https://brainly.in/question/16398143

पांचवीं एवं छठी शताब्दी ईसवी में उत्तर भारत मूर्तिकला की शैलीगत प्रवृत्तियों-का विश्लेषण करें।

═══════════════════════════════════════════

https://brainly.in/question/16398140

अजंता के भित्ति-चित्र क्यों विख्यात हैं?

═══════════════════════════════════════════

https://brainly.in/question/16398139

सांची के सतूप संख्या 1 की भौतिक एवं सौंदर्य विशिष्टताओं को वर्णन करें।

Answered by Anonymous
8

Answer:

भारत के विभिन्न भागों में गुफा आश्रय बनाए गए थे वह सभी गुफा स्थलों पर खोदे गए थे| इनका निर्माण योजना में बरामद  बड़ा कक्ष और इसकी दीवारों पर  चारों और प्रकोष्ठ होते थे |

Similar questions