विजयनगर के चित्रों पर एक निबंध लिखें।
Answers
विजयनगर के चित्रों पर एक निबंध
अनेक मंदिरों में विजयनगर शैली के चित्र आज भी मौजूद है | हम्पी के विरूपाक्ष मंदिर में छत पर बने चित्र रामायण और महाभारत को दर्शाते है|
एक चित्र से बुक्कारस के धार्मिक गुरु को पालकी में बैठकर शोभा यात्रा में ले जाते दिखाया गया है| इन चित्रों में पार्श्व चित्र और चेहरे दिखाए गए है| इस में आँखें बड़ी-बड़ी और कमर पतली दिखाई गई है|
परम्परा के पालन करते हुए विजय नगर के चित्रकारों ने चित्रात्मक भाषा का विकास किया है| पूर्ववर्ती शताब्दी की इन शैलियों को दक्षिण भारत के अनेक कलाकारों द्वारा अपना लिया गया है, जैसा नायक काल की चित्र शैली में देखा जा सकता है| इन में रामायण , महाभारत को कृष्णलीला के चित्र अंकित है|
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
भारतीय कला का परिचय
पाठ-5 परवर्ती भित्ति-चित्रण परम्पराएँ
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
https://brainly.in/question/16398144
बादामी के गुफ़ा भित्ति-चित्रों की क्या विशेषताएँ हैं?
═══════════════════════════════════════
https://brainly.in/question/16398142
केरल एवं तमिलनाडु की भित्ति-चित्र परम्पराओं का वर्णन करें।