Physics, asked by hemalathaauma9561, 11 months ago

भारत में गणित, खगोलिकी, भाषा विज्ञान, तर्क तथा नैतिकता में महान विद्वत्ता की एक लंबी एवं अटूट परम्परा रही है। फिर भी इसके साथ, एवं समान्तर, हमारे समाज में बहुत से अंधविश्वासी तथा रूढ़िवादी दृष्टिकोण व परम्पराएं फली-फूली हैं और दुर्भाग्यवश ऐसा अभी भी हो रहा है और बहुत से शिक्षित लोगों में व्याप्त है। इन दृष्टिकोणों का विरोध करने के लिए अपनी रणनीति बनाने में आप अपने विज्ञान के ज्ञान का उपयोग किस प्रकार करेंगे?

Answers

Answered by kaashifhaider
1

अंधविश्वासी तथा रूढ़िवादी दृष्टिकोण का विरोध करने के लिए अपनी रणनीति बनाने में हम अपने विज्ञान के ज्ञान का उपयोग निन्म प्रकार से करेंगें।

Explanation:

  1. विज्ञान के ज्ञान को जनता तक शिक्षित किया जाना चाहिए ताकि वे घटना के वास्तविक कारणों के बारे में जान सकें जिससे उनके अंधविश्वासों को दूर किया जा सके।
  2. रोजमर्रा की घटनाओं, जनसंचार माध्यमों की वैज्ञानिक व्याख्या को लोकप्रिय बनाने के लिए विभिन्न  साधनों का प्रयोग करना चाहिए।
  3. प्रयोगों और उदाहरण के माध्यम से लोगों के अंधविश्वास का खंडन करना चाहिए।

अंधविश्वास पर निबंध।

https://brainly.in/question/10439174

Similar questions