किसी भी भौतिक विज्ञानी ने इलेक्ट्रॉन के कभी भी दर्शन नहीं किए हैं। परन्तु फिर भी सभी भौतिक विज्ञानियों का इलेक्ट्रॉन के अस्तित्व में विश्वास है। कोई बुद्धिमान परन्तु अंधविश्वासी व्यक्ति इसी तुल्यरूपता को इस तर्क के साथ आगे बढ़ाता है कि यद्यपि किसी ने 'देखा' नहीं है परन्तु 'भूतों' का अस्तित्व है। आप इस तर्क का खंडन किस प्रकार करेंगे?
Answers
Answered by
4
इस तर्क का खंडन प्रयोग और परिक्षण के आधार पर किया जा सकता है।
Explanation:
- भले ही एक इलेक्ट्रॉन को कभी नहीं देखा गया लेकिन इसके प्रभावों को देखा गया है और प्रयोगों द्वारा साबित किया गया है।
- हालांकि भूतों के बारे में भले ही कई दावे किये गए हों इसके सबूत कभी नहीं देखे गए और न ही सफलतापूर्वक प्रयोग किये गए हैं।
- विज्ञान केवल सबूतों और प्रयोगों के माध्यम से सिद्ध की हुई चीज़ों को ही मानता है।
संभव की कला ही राजनीति है। इसी प्रकार "समाधान की कला ही विज्ञान है" सूक्ति की व्याख्या।
https://brainly.in/question/15469171
Similar questions