History, asked by Nadeemsheikh5938, 11 months ago

कुछ लोगों को ऐसा क्यों लगता था कि बँटवारा बहुत अचानक हुआ?

Answers

Answered by shishir303
5

बहुत से लोगो को लगता है कि देश का बंटवारा बहुत अचानक हो गया था और लोगों को इसका आभास तक नही हो पाया, इसके निम्न कारण रहे होंगे....

  • देखा जाए तो हमें यह सदैव ध्यान देना चाहिए कि भारत के विभाजन की आधारशिला अंग्रेजों ने अपनी विशेष कूटनीति के तहत पहले से ही रखनी आरंभ कर दी थी। अंग्रेजों की नीति ही रही थी ‘फूट डालो और राज करो’। अपनी उसी नीति का पालन करते हुए उन्होंने भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि तैयार करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने मुस्लिम लीग को इसीलिए प्रश्रय दिया। वे भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को कमजोर करने के लिए मुस्लिम लीग के नेताओं को बढावा देते रहे और मुसलमानों की सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काते रहे।  
  • 1940 में मुस्लिम लीग द्वारा मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के लिए सीमित स्वायत्तता की मांग उठी थी और 1947 में पाकिस्तान का गठन भी हो गया। यह अवधि केवल सात वर्ष की थी जो कि एक बहुत छोटी थी। इसमें इसमें पता ही नही चल पाया कि पाकिस्तान के निर्माण का मकसद क्या है। पाकिस्तान के गठन के समय जो लोग अपने मूल स्थान को छोड़कर नए नए स्थानों पर गए थे, उन लोगों में से अधिकतर लोगों का विश्वास था कि यह अल्पकालिक समस्या है और शांति स्थापित होते ही उन लोगों को अपने मूल स्थान पर लौट आने का अवसर मिल जायेगा।
  • शुरुआत में मुस्लिम लीग और मुस्लिम नेता भी एक मुस्लिम राष्ट्र की मांग के पक्षधर नही थे। वे केवल मुस्लिम बहुल इलाकों के लिए स्वायत्तता की मांग करते रहे जो एक महासंघ के अंतर्गत होता। 1942 में जब भारत छोड़ो आंदोलन समाप्त हो गया और ब्रिटिश सरकार को सत्ता हस्तांतरण के लिए मजबूर होना पड़ा  तो अंग्रेजों द्वारा पहले से तैयार की गई भारत के विभाजन की नीति काम कर गई और भारत के मुख्य दल कांग्रेस के नेताओं को आजादी की मांग पूरी होती देखने के लिए भारत का विभाजन अचानक स्वीकार करना पड़ा। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारत का बंटवारा अचानक हो गया।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

“महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आंदोलन” पाठ से संबंधित प्रश्नों के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें...

1940 के प्रस्ताव के ज़रिए मुस्लिम लीग ने क्या माँग की?

https://brainly.in/question/15469149

आम लोग विभाजन को किस तरह देखते थे?

https://brainly.in/question/15469157

विभाजन के ख़िलाफ़ महात्मा गाँधी की दलील क्या थी?

https://brainly.in/question/15469152

विभाजन को दक्षिणी एशिया के इतिहास में एक ऐतिहासिक मोड़ क्यों माना जाता है?

https://brainly.in/question/15469187

ब्रिटिश भारत का बँटवारा क्यों किया गया?

https://brainly.in/question/15469160

बँटवारे के समय औरतों के क्या अनुभव रहे?

https://brainly.in/question/15469156

बँटवारे के सवाल पर कांग्रेस की सोच कैसे बदली?

https://brainly.in/question/15469189

मौखिक इतिहास के फ़ायदे/नुकसानों की पड़ताल कीजिए। मौखिक इतिहास की पद्धतियों से विभाजन के बारे में हमारी समझ को किस तरह विस्तार मिलता है?

https://brainly.in/question/15469163

मानचित्र कार्य - दक्षिणी एशिया के नक्शे पर कैबिनेट मिशन प्रस्तावों में उल्लिखित भाग, क, ख और ग को चिह्नित कीजिए। यह नक्शा मौजूदा दक्षिण एशिया के राजनैतिक नक्शे से किस तरह अलग है?

https://brainly.in/question/15469159

Similar questions