Geography, asked by jaat30802, 1 year ago

भारत ने वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम कब पारित किया?

Answers

Answered by Devilking08
1
भारत ने वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 1972 मे पारित किया|

भारत सरकार ने देश के वन्य जीवन की रक्षा करने और प्रभावी ढंग से अवैध ... करने के उद्देश्य से वन्य जीव ( संरक्षण) अधिनियम, 1972 लागू किया.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने CITES सचिवालय से इस दिवस के क्रियान्वयन संबंधी ... 1972 में वन्यजीव संरक्षण अधानियम पारित किया गया। 

उनके अवैध शिकार, या अभ्यारण या राष्ट्रीय उद्यान की सीमा को बदलने के लिए दण्ड तथा जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है। अब कम से कम कारावास 3 साल का है जो कि 7 साल की अवधि के लिए बढ़ाया भी जा सकता है और कम से कम जुर्माना रु 10,000- है। दूसरी बार इस प्रकार का अपराध करने पर यह दण्ड कम से कम 3 साल की कारावास का है जो कि 7 साल की अवधि के लिए बढ़ाया भी जा सकता है और कम से कम जुर्माना रु 25,000/- है।

Hope it helps you.

be brainly●◆●◆◆●


Similar questions