भूस्थिर उपग्रह का घूर्णन काल कितना होता है?
Answers
Answered by
2
भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) का घूर्णन काल पृथ्वी के घूर्णनकाल के सापेक्ष अर्थात पृथ्वी के घूर्णनकाल के बराबर यानि कि 24 घंटे का होता है।
जितने समय में पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है, उतने समय में ही भूस्थिर ग्रह पृथ्वी की परिक्रमा पूरी कर लेते हैं, इस कारण ये पृथ्वी से देखने पर स्थिर दिखाई देते हैं। भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) को पृथ्वी की सतह से लगभग 36000 किलोमीटर की दूरी पर प्रक्षेपित कर सेट किया जाता है, जिससे ये पृथ्वी को गुरुत्वाकर्णण से तो बाहर निकलकर उसकी परिक्रमा करने लगते हैं। इनका उपयोग दूरसंचार संबंधी क्षेत्र में होता है।
Similar questions