Science, asked by skstech7850, 1 year ago

भूस्थिर उपग्रह कौनसे कक्ष में चक्कर काटते हैं ?

Answers

Answered by shishir303
0

भूस्थिर उपग्रह पृथ्वी के भूमध्यीय रेखीय कक्ष में चक्कर काटते हैं।

भूस्थिर उपग्रह पृथ्वी के चारों और परिक्रमा करते हैं, ये भूमध्यीय रेखीय कक्ष में पृथ्वी के चारों और चक्कर काटते हैं, लेकिन पृथ्वी से देखने पर ये स्थिर नजर आते हैं। इसका कारण ये है कि इनका परिक्रमा काल पृथ्वी के घूर्णन काल के समान ही होता है, अर्थात ये 24 घंटे में पृथ्वी के चारों और की अपनी परिक्रमा पूरी कर लेते हैं। इसलिये ये पृथ्वी से देखने पर स्थिर नजर आते हैं।

Similar questions