Science, asked by pranavchowdary2144, 1 year ago

भूस्थिर उपग्रह पृथ्वी से देखने पर स्थिर क्यों दिखाई देते हैं? इसका चित्र भी बनाइए।

Answers

Answered by shishir303
0

भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) का परिक्रमण काल पृथ्वी के घूर्णन काल के सापेक्ष होता है अर्थात जितने समय में पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है, उतने समय में ही भूस्थिर ग्रह पृथ्वी की परिक्रमा पूरी कर लेते हैं, इस कारण ये पृथ्वी के किसी एक भू-भाग के ऊपर ही स्थिर हो जाते हैं और पृथ्वी की ओर से देखने पर स्थिर दिखाई देते हैं।

भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) को पृथ्वी की सतह से लगभग 36000 किलोमीटर की दूरी पर प्रक्षेपित कर सेट किया जाता है, जिससे ये पृथ्वी के वायुमंडल से तो बाहर निकल जाते हैं लेकिन पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से पूरी तरह नही निकल पाते और एक निश्चित कक्षा में पृथ्वी की परिक्रमा करने लगते हैं। ये उपग्रह पृथ्वी के भूमध्यरेखा कक्ष में परिक्रमा करते हैं।

भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) का चित्र साथ संलग्न है।

Attachments:
Similar questions