Hindi, asked by IshanviJha, 3 months ago

भाषा पे क्या नियंत्रण रखता है?​

Answers

Answered by romanrings2233
0

Answer:

i don't know if I see a reason to be a friend

Answered by sanjiv0510
0

Answer:

हरविन्द्र मलिक ने एंकरिंग, फिल्म निर्देशन और पब्लिक स्पीकिंग के बारे में बताया

भास्करन्यूज | हिसार

कुरुक्षेत्रविश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के युवा संस्कृति एवं कार्यक्रम विभाग की ओर से महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में आयोजित ‘अंतरक्षेत्रीय साहित्यिक युवा उत्सव एवं कार्यशाला’ के तीसरे दिन मंगलवार को हरविन्द्र मलिक ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को एंकरिंग, फिल्म निर्देशन और पब्लिक स्पीकिंग के टिप्स बताते हुए कहा कि भाषा पर नियंत्रण किसी भी वक्ता का प्रथम गुण है।

उन्होंने स्टेज कंपीयरिंग या रेडियो जॉकी बनने की मूल जरूरतों पर बल दिया तथा मंच संचालन की जानकारी दी। सायंकालीन सत्र में जीजेयू के लोक संपर्क अधिकारी प्रो. विजयेन्द्र दहिया मुख्य वक्ता के रूप में पधारे। उन्होंने भाषण कला की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत करवाया। डिबेट, सिंपोजियम और ग्रुप डिस्कशन के अंतर को समझाते हुए उन्होंने कहा कि वक्ता के तर्क अकाट्य होने चाहिए और विषय से भटकना नहीं चाहिए। इस अवसर पर युवा संस्कृति एवं कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की ओर से नियुक्त कॉर्डिनेटर डॉ. ज्योति श्योराण भी उपस्थित थीं। साहित्यिक कार्यशाला में कॉलेज निदेशक-प्राचार्या डॉ. नीलम प्रभा सहित हरियाणा के वयोवृद्ध साहित्यकार पूरन मुद्गल, डॉ. शमीम शर्मा एवं प्रतिभागी कॉलेजों के प्रवक्ता उपस्थित थे।

If you are satisfied with my answer then mark me as brainliest.

Similar questions
Math, 3 months ago