Physics, asked by kaushalhemant504, 14 hours ago

भूतरंग संचरण क्या है? इसके दो गुण लिखिए।

Answers

Answered by VaibhavSR
0

Answer:

भू तरंग संचरण (Ground Wave)- ये ऐन्टिना द्वारा विकिरित वे तरंगें हैं जो पृथ्वी की वक्रता का अनुसरण करते हुए, पृथ्वी के पृष्ठ के सापेक्ष शून्य अथवा बहुत कम कोणों पर चलती हैं। संचरण वह विधा तभी तक कार्य करती है जब तक कि प्रेषित्र तथा ग्राही ऐन्टिना पृथ्वी के निकट हों। तरंग संचरण रेडियो तरंग संरचण की एक विधा है।"

#SPJ2

Answered by shishir303
0

भू-तरंग संचरण से अभिप्राय उस संचरण से होता है, जिसमें प्रेषित एंटीना से ग्राही एंटीना तक तरंगों का संचरण सीधे अथवा भूमि के माध्यम से होता है। सामान्यतः कोई भी तरंग प्रेषित एंटीना से आयन मंडल में संचरित होकर ग्राही एंटीन तक जाती है, लेकिन भू-तरंग संचरण में तरंग प्रेषित एंटीना से ग्राही एंटीना तक या तो सीधे जाती है, अथवा भू यानि धरती के माध्यम से जाती है। इसी कारण इसे भू-तरंग संचरण कहा जाता है।

एएम रेडियो प्रसारण और सुदूर नौका संचालन भू-तरंग संचरण के दो प्रमुख उदाहरण हैं।

#SPJ3

Similar questions