Hindi, asked by bisht8278, 11 months ago

भक्तिन अपना वास्तविक नाम लोगों से क्यों छुपाती थी? भक्तिन को यह नाम किसने और क्यों दिया होगा ?

Answers

Answered by shishir303
17

भक्तिन अपना वास्तविक नाम लोगों से इसलिए छुपाती थी, क्योंकि उसके वास्तविक नाम तथा उसकी वर्तमान आर्थिक स्थिति में विरोधाभास था।

भक्तिन वास्तविक असली नाम तो ‘लक्ष्मी’ था लेकिन भक्तिन बेहद गरीब थी, इस कारण उसे अपना वास्तविक नाम लोगों को बताने में शर्म महसूस होती थी कि कहीं उसके असली नाम और उसकी आर्थिक स्थिति में विरोधाभास के कारण उसका मजाक ना उड़ाया जाये, इस कारण भक्तिन अपना वास्तविक नाम लोगों से छुपाती थी।

भक्तिन को उसका ‘लक्ष्मी’ नाम उसके माता-पिता ने ही दिया होगा। बच्चों को उसका नाम उसके माता-पिता ही देते हैं। उसके जन्म के वक्त उसके माता-पिता ने उसका नाम लक्ष्मी यह सोच कर रखा होगा, क्योंकि भारतीय समाज में कन्या को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और भक्तिन का जन्म होने पर उन्होंने कन्या को लक्ष्मी का स्वरूप मानकर उसका नाम लक्ष्मी रखा होगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

‘भक्तिन वाक्पटुता में बहुत आगे थी ।‘ ‘ भक्तिन’ पाठ के आधार पर उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/31081587

.............................................................................................................................................

भक्तिन की सेवा धर्म में किस से तुलना की गई है और क्यों?

https://brainly.in/question/21439190  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rsurota0303
8

Explanation:

भक्तिन का वास्तविक नाम लक्ष्मी था एवं बेहद गरीब होने के कारण वह लोगों को अपना नाम नहीं बताती थी कि उनमें रोज आवास के कारण उसका बड़ा मजाक उड़ाया जाए और भक्त इनको यह नाम के माता-पिता ने ही दिया था दिया होगा कि भारत में कन्या को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है इसलिए उसके जन्म पर लक्ष्मी मानकर उसका नाम लक्ष्मी रख दिया होगा

Similar questions