Hindi, asked by Bhawanbansal7032, 11 months ago

भक्तिन के आ जाने से महादेवी अधिक देहाती कैसे हो गई?

Answers

Answered by nikitasingh79
44

भक्तिन के आ जाने से महादेवी अधिक देहाती निम्न कारणों से हो गई थी -  

भक्तिन एक देहाती अर्थात ग्रामीण महिला थी जो अनपढ़ थी । इसलिए वह बिल्कुल देहाती भाषा का प्रयोग करती थी । भक्तिन एक  देहाती होने के साथ-साथ समझदार भी थी । उसका स्वभाव ऐसा बन चुका था कि वह दूसरों को तो अपने मन के अनुसार बना लेती थी लेकिन अपने अंदर किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं चाहती थी । महादेवी वर्मा बार-बार प्रयास करके भी उसके स्वभाव को परिवर्तित न कर सकी । इसलिए भक्तिन के आ जाने से महादेवी वर्मा अधिक देहाती हो गई।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

भक्तिन अपना वास्तविक नाम लोगों से क्यों छुपाती थी? भक्तिन को यह नाम किसने और क्यों दिया होगा ?

https://brainly.in/question/15411124

 

दो कन्या - रत्न पैदा करने पर भक्तिन पुत्र - महिमा में अंधी अपनी जिठानीयों द्वारा घृणा व उपेक्षा का शिकार बनी। ऐसी घटनाओं से ही अकसर यह धारणा चलती है कि स्त्री ही स्त्री की दुश्मन होती है। क्या इससे आप सहमत हैं।

https://brainly.in/question/15411117

Answered by Anonymous
15

Explanation:

उसके अनुसार सफेद महुए की लापसी संसार भर के हलवे को लजा सकती है। भक्तिन ने लेखिका को अपनी देहाती भाषा भी सिखा दी। इस प्रकार महादेवी भी देहाती बन गई। महादेवी जी इस पाठ में हिरनी सोना, कुत्ता वसंत, बिल्ली गोधूलि आदि के माध्यम से पशु-पक्षी को मानवीय संवेदना से उकेरने वाली लेखिका के रूप में उभरती हैं।

Similar questions