Hindi, asked by meghachadha5199, 1 year ago

bharat ki 6 rituve par anuched

Answers

Answered by Anonymous
3

hey!


गर्मियों का मौसम (ग्रीष्म ऋतू) Summer Season

वर्ष गर्मियों के साथ शुरू होता है, जब जलती हुई धूप के साथ उसकी चमकदार और प्रखर किरणें पृथ्वी पर उतरती है। गर्मियों में नदियाँ, तालाब और कुऐ आदि सभी सूख जाते है।

हालांकि, यह मौसम विभिन्न प्रकार के फलों में समृद्ध है। इस समय पके हुए आम और कटहल की खूब पैदावार होती है, जिसे हम सभी इस मौसम में ख़ुशी के साथ खाते है।


बरसात का मौसम (वर्षा ऋतू) Rain Season :

बरसात के मौसम में हर जगह पानी ही पानी होता है। इस मौसम में भारी बारिश के कारण सभी नदी तालाब पानी में उछाल मरते हुए प्रतीत होते है। वर्षा की संभावनाओं को लेकर आने वाले आकाश में बादलों को देखकर किसानों के दिलों में खुशी की लहर जाग उठती है।

कुएं और तालाब, पूल और नदियाँ, जो गर्मियों में सूख गए थे, वे अब पानी से परिपूर्ण हैं। सूखा खेत भी अब गीला होकर लहलहा रहा हैं, और धान और जूट अब पकने लगी हैं।


Autumn season

शरद ऋतु के प्रारंभ एक मनोरम अवसर लाता है। यह खिलते हुए फूलों और ‘मधुर फल’ का मौसम  है। इस मौसम में आसमान स्पष्ट और नीला दिखाई देता है। इस समय सफ़ेद बादल एक दूसरे के साथ खेलते हुए प्रतीत होते है। आकाश सुखद धूप में मुस्कुराता हुआ लगता है। हर तरफ खुशहाली और सभी आनन्दित होते है।


I HOPE IT HELPS U!


shreyanshugupta2002: From which class
shreyanshugupta2002: no way
shreyanshugupta2002: Dear
shreyanshugupta2002: He is someone else
shreyanshugupta2002: hmmmm
shreyanshugupta2002: Have you ever played Pubg
Similar questions