Hindi, asked by KDSC, 1 year ago

bhisan garmi me pashu aur pakhsiyo ki pyas sant krane ke liye upay btate hue chote bhai ko patra likhe.

please help yesterday is my exam.

Answers

Answered by Anonymous
39
नोट = नीचे दिए गए पत \textbf{address} को अपने अनुसार लिखें

_____________________________________________________________


25 , नेहरू मार्ग
आजाद नगर ,
नई दिल्ली ।

दिनांक = 03-06-2018

प्रिय अनुज ,

कैसे हो ? आशा हैं परिवार में सब सकुशल होंगे । कल पिता जी का पत्र मिला उन्होंने बताया कि तुम परिक्षा में फिर से अव्वल रहें । तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरी भी गर्मी की छुट्टी एक सप्ताह बाद होने वाली हैं । फिर हम दोनों साथ मिल कर मजें करेंगे ।

मुझे पता हैं तुम्हें पशु और पक्षियों से बचपन से ही लगाव हैं और तुम्हें इन्हें पालने का शौक रखते हैं । देखों भाई गर्मी इस समय अपने चरम पर हैं ।तुम्हें यह जानकर दुःख होगा की इस गर्मी की वजह से , पानी की कमी के कारण देश में हजारों की संख्या में पशु और पक्षियों की मौत जाती हैं ।

तुम उन्हें बचाने के लिए निम्न प्रयत्न कर सकते हो ।

● प्रतिदिन अपने छतों पर एक बड़े बर्तन में पानी रख दिया करों । तथा अपने मित्रों को भी ऐसा करने के लिए बोलो । जिससे कुछ पक्षियों को थोड़ी - बहुत राहत मिलेगी ।

● घर के पीछे बगीचे या सामुदायिक स्थानों पर एक छोटा गड्ढा खोद कर उसमें स्वच्छ पानी भर दो जिससे पशु अपनी प्यास बुझा सकेंगे ।

● पशु व पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए गाँव के सरपंच से अपने कुछ मित्रों की मदद से तालाब खुद वाने की बात करों ।

=>माँ और पिता जी को मेरा प्रणाम कहना ।

तुम्हारा प्रिय भाई !
पंकज ।

____________________________



धन्यवाद ।
\textbf{Thanks !!}

\textbf{be brainly}

rohit710: Nice
Anonymous: thanks :)
bhumikakankariya: hi
Answered by 24iamindian
22
24, गनपत नगर
लापतागंज
इलाहाबाद

दिनांक = 23_2_18

प्रिय नीरज

कल तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकार प्रसन्नता हुईं कि तुम्हारा स्वास्थ्य अब ठीक ठाक है। तुम अपना ध्यान रखना देखो भाई अब गर्मी का मौसम आ गया है। सब ओर गर्मी से त्राहि त्राहि मची है।

अतः मेरे भाई तुम्हें पशु पक्षी का भी ध्यान देना चाहिए कि वह सकुशल हैं या नहीं जहा तक हो सके हमेशा उन्हें पानी देते रहो जैसे बाल्कनी आदि में रख कर।

आशा है कि तुम मेरी बात मानोगे। देखो भाई हमे आपनी ही नहीं पशु पक्षी की भी देख भाल करनी चाहिए।


धन्यवाद

तुम्हारा प्रिय मित्र
राजन।
Similar questions