Biochemical chakr kya hai paristhitik tantra me vibhinn prakar ke jaiv rasayanik chakr ka varnan kare
Answers
Answer:
पारितंत्र (ecosystem) या पारिस्थितिक तंत्र (ecological system) एक प्राकृतिक इकाई है जिसमें एक क्षेत्र विशेष के सभी जीवधारी, अर्थात् पौधे, जानवर और अणुजीव शामिल हैं जो कि अपने अजैव पर्यावरण के साथ अंतर्क्रिया करके एक सम्पूर्ण जैविक इकाई बनाते हैं। इस प्रकार पारितंत्र अन्योन्याश्रित अवयवों की एक इकाई है जो एक ही आवास को बांटते हैं। पारितंत्र में आमतौर पर अनेक खाद्य जाल बनाते हैं जो पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर इन जीवों के अन्योन्याश्रय और ऊर्जा के प्रवाह को दिखाते हैं। [1] जिसमें वे अपने आवास भोजन व अन्य जैविक क्रियाओं के लिए एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं [2]
Abiotic -- अजीवीय, अजैव
पर्यावरण के जैवेतर पदार्थ।
Abiotic component -- अजीवीय घटक, अजैव घटक
पर्यावरण के भौतिक एवं रासायनिक संघटक।
Abiotic environment -- अजीवीय पर्यावरण
किसी जीव का भौतिक एवं रासायनिक परिवेश, जैसे-ताप, प्रकाश, वर्षा, खनिज इत्यादि।
Abiotic factor -- अजीवीय कारक, अजैव कारक
पर्यावरण को प्रभावित करने वाले जैवेतर कारक। उदाहरणार्थ–जल, प्रकाश, वायु, मृदा, ताप, आर्द्रता।
Ablation -- अपक्षरण
वायु द्वारा द्रवण एवं वाष्पन के कारण हिम की ऊपरी परत का हटना।
Abortion -- वृद्धिरोध
किसी जीव या उसके अंग का परिवर्धन आरंभ न होना अथवा आरंभ होकर अवरूद्ध हो जाना, जिसके फलस्वरूप वह बन ही नहीं पाता अथवा अपूर्ण रह जाता है।
Abrasion -- अपघर्षण
प्राकृतिक कारकों द्वारा गतिमान ठोसों, द्रवों अथवा गैसों की निघर्षण क्रिया के कारण भू–पृष्ठ का घिस कर हट जाना।
Absolute growth rate -- निरपेक्ष वृद्धि दर
वृद्धि दर का सकल योग।
Absolute humidity -- निरपेक्ष आर्द्रता
वायु के इकाई–आयतन में विद्यमान जल-वाष्प की मात्रा जिसे प्रति किलो वायु में ग्राम–जल द्वारा व्यक्त किया जाता है।