English, asked by valueeducation9179, 1 year ago

Biosketch of lal Bahadur Shastri

Answers

Answered by vihansonu
3

Answer:

Explanation:

Lal Bahadur Shastri , 2 October 1904[1] – 11 January 1966) was the 2nd Prime Minister of India and a senior leader of the Indian National Congress political party.

He joined the Indian independence movement in the 1920s. Deeply impressed and influenced by Mahatma Gandhi (with whom he shared his birthday), he became a loyal follower, first of Gandhi, and then of Jawaharlal Nehru. Following independence in 1947, he joined the latter's government and became one of Prime Minister Nehru's principals, first as Railways Minister (1951–56), and then in a variety of other functions, including Home Minister.

He led the country during the Indo-Pakistan War of 1965. His slogan of "Jai Jawan Jai Kisan" ("Hail the soldier, Hail the farmer") became very popular during the war. The war formally ended with the Tashkent Agreement on 10 January 1966; he died the following day, still in Tashkent, with the cause of his death in dispute and it was reported to be a cardiac arrest but his family was not satisfied with it. Shastri was a Nehru and Congress loyalist. Nehru was his mentor and was fond of Shastri. Although Shastri faced stiff opposition from within his party, his relationship with Nehru aided his ascension to the office of Prime Minister.

Answered by SalatDisha
1

Explanation:

शास्त्री जी और भारतीय आजादी का आन्दोलन :

शास्त्री जी अपनी अल्पायु (17 वर्ष की उम्र) से ही भारतीय आजादी के आन्दोलनों से जुड़े रहे। सन् 1930 से सन् 1942 तक के आजादी के आन्दोलनों के बारह वर्षों के दौरान, शास्त्री जी ने सात वर्ष जेल में बिताए। सबसे लम्बी जेल यात्रा 1942 ई. की थी जो तीन वर्ष तक चली।

साहस और अनुशासन :

शास्त्री जी में अदम्य साहस और अनुशासन की भावना परिपक्वता को प्राप्त थी। वे समस्याओं के निराकरण में पूर्ण सक्षम थे। वे इन्दिरा गाँधी के राजनैतिक गुरु थे। शास्त्री जी ने उत्तर प्रदेश और केन्द्र में विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्हें जिन विभागों का उत्तरदायित्व दिया गया, उन्होंने उन सभी विभागों के कार्य को पूर्ण दक्षता से निभाया।

जनता के सेवक :

शास्त्री जी अपनी छवि ‘जनता के सेवक’ के कारण लोकप्रिय हुए। यद्यपि प्रधानमन्त्री जैसे भारी भरकम पद का कार्य उन्होंने मात्र 19 महीने ही किया लेकिन इस पद पर रहकर सफलताएँ और लोकप्रियता अपने आप में एक उदाहरण हैं। वे प्रायः प्रत्येक भारतीयजन से यही अपेक्षा करते थे कि वे यह समझें कि वे सबसे पहले देश के नागरिक हैं। देश के नागरिक हैं तो संविधान आपको अधिकार तो देता ही है, लेकिन उसके साथ तुम सभी से अपने कर्तव्यों के निर्वाह की आशा भी करता है। आप सभी स्वतन्त्र हैं परन्तु स्वतन्त्रता का उपयोग एक व्यवस्थित समाज के हित में स्वेच्छा से लगाए गए प्रतिबन्धों के अनुसार होना चाहिए। शास्त्री जी कहा करते थे कि अधिकार, कर्त्तव्य और आत्मसंयम अति महत्त्वपूर्ण बात हैं। हमें इनको व्यवहार में लाना चाहिए।

Similar questions