bita samay fir lautta nahi ( 1 samay ka mehattav , 2 samay niyojen , 3 samay gavane ki haniya ) par nibandh
Answers
Answered by
9
Answer:
hope it helps
Follow me
Attachments:
Answered by
15
■■"बीता समय फिर से नही लौटा"■■
बीता हुआ समय फिर से लौटकर नही आता।समय सबसे मूल्यवान होता है। समय को पैसों से खरीदा नही जा सकता, इसलिए समय का अच्छा उपयोग करना चाहिए।
समय का अच्छा नियोजन करना जो सीख गया,वो इंसान अपने जिंदगी में जरूर सफलता पाता है।इसके बहुत सारे फायदे है।
अच्छी तरह से समय का नियोजन करने से हम अपने काम समय पर कर सकते है,अपने लिए समय निकाल सकते है,इससे हमारा तनाव भी कम होता है।
कुछ लोग समय पर काम नही करते और फिर समय कम होने की शिकायत करते है।उन्हें अपने काम में सफलता नही मिल पाती।वे लोगों का विश्वास जीतने में भी असमर्थ होते है।
इसलिए समय का सही तरह उपयोग करके अपने काम समय पर करने चाहिए।
Similar questions