बजट के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालिए।
Answers
Answer:
hiii
your answer is here !
Explanation:
बजट के मुख्य बिन्दु =>
अपने परिवार की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए प्रत्येक परिवार को अपने व्यय के बजट को अपनी आय के अनुसार ही बनाना चाहिए। पारिवारिक बजट बनाते समय निम्नलिखित बिन्दुओं को ध्यान में रखना चाहिए –
=> जिस व्यक्ति द्वारा बजट बनाया जाना है उसे परिवार की आय का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए एवं परिवार के किसी भी सदस्य को अपनी आय न तो छुपानी चाहिए एवं न ही बढ़ाकर बतानी चाहिए।
=> आय के अनुसार ही व्यय होना चाहिए।
=> अत्यावश्यक आवश्यकताओं पर व्यय पहले होना चाहिए।
=> बजट में प्रत्येक पारिवारिक सदस्य की संतुष्टि का प्रावधान होना चाहिए।
=> आवश्यकता पड़ने पर परिवर्तन के दृष्टिकोण से बचत को लचीला (Flexible) बनाना चाहिए।
=> भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बजट में 10% की बचत का प्रावधान होना चाहिए।
=> मासिक बजट बनाते समय वार्षिक बजट का ध्यान रखना चाहिए।
follow me !
Explanation:
उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजट से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर अपनी बात रखी है।