Science, asked by AbhishekDixit9176, 9 months ago

साप्ताहिक एवं मासिक हिसाब-किताब किसे कहते हैं?

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

hii

your answer is here !

Explanation:

साप्ताहिक एवं मासिक हिसाब =>

किताब-साप्ताहिक हिसाब में व्यक्ति एक दिन में होने वाले कुल खर्च की राशि लिखता है और सप्ताह के अन्त में उसको जोड़कर साप्ताहिक खर्च का हिसाब रखता है। इसी प्रकार माह के कुल सप्ताहों का खर्च जोड़कर माह में किये गये कुल खर्च का हिसाब रख सकता है। इस प्रकार व्यक्ति को पता चल जाता है कि माह के किस सप्ताह में सबसे अधिक खर्चा हुआ है।

अधिकांशत: माह के पहले सप्ताह में सबसे अधिक व्यय होता है। साप्ताहिक एवं मासिक खर्चों के हिसाब द्वारा वार्षिक खर्चे का ब्यौरा तैयार किया जा सकता है साथ ही प्रतिमाह की आय में उस महीने का व्यय निकालकर यह ज्ञात किया जा सकता है कि मासिक खर्चा आय से कम हुआ है या अधिक। हिसाब-किताब लिखने के लिए डायरी या कोई पुस्तिका या साधारण रजिस्टर काम में लाया जा सकता है।

follow me !

Answered by rithvik301
0

Answer:

Explanation:

साप्ताहिक एवं मासिक हिसाब =>

किताब-साप्ताहिक हिसाब में व्यक्ति एक दिन में होने वाले कुल खर्च की राशि लिखता है और सप्ताह के अन्त में उसको जोड़कर साप्ताहिक खर्च का हिसाब रखता है। इसी प्रकार माह के कुल सप्ताहों का खर्च जोड़कर माह में किये गये कुल खर्च का हिसाब रख सकता है। इस प्रकार व्यक्ति को पता चल जाता है कि माह के किस सप्ताह में सबसे अधिक खर्चा हुआ है।

अधिकांशत: माह के पहले सप्ताह में सबसे अधिक व्यय होता है। साप्ताहिक एवं मासिक खर्चों के हिसाब द्वारा वार्षिक खर्चे का ब्यौरा तैयार किया जा सकता है साथ ही प्रतिमाह की आय में उस महीने का व्यय निकालकर यह ज्ञात किया जा सकता है कि मासिक खर्चा आय से कम हुआ है या अधिक। हिसाब-किताब लिखने के लिए डायरी या कोई पुस्तिका या साधारण रजिस्टर काम में लाया जा सकता है।

Similar questions