Science, asked by diyaa1041, 10 months ago

लिफाफा विधि के अन्तर्गत किस प्रकार हिसाब-किताब रखा जाता है ? समझाइये।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

लिफाफा विधि =>

लिफाफा विधि हर माह होने वाले निश्चित व्यय के लिए काम में प्रयोग की जाती है। निश्चित व्यय; जैसे-मकान का किराया, बच्चों की फीस, बीमा राशि का भुगतान, अखबार, दूध, बिजली का बिल आदि हैं। इस विधि को दो प्रकार से प्रयोग में लाया जाता है।

प्रथम विधि=>

इस विधि के अन्तर्गत एक लिफाफे में विभिन्न मदों पर होने वाले खर्च की कुल राशि रख दी जाती है तथा लिफाफे के ऊपर कुल रखी गई राशि एवं विभिन्न मदों पर किया जाने वाला खर्च लिख दिया जाता है। परिवार का कोई भी सदस्य लिफाफे से अंकित राशि निकालकर भुगतान कर देता है।

दूसरी विधि =>

इस विधि में हर मद के लिए अलग-अलग लिफाफे में राशि रख दी जाती है। प्रत्येक लिफाफे पर मद व राशि भी लिख दी जाती है। परिवार का कोई भी सदस्य लिफाफे के द्वारा भुगतान कर सकता है। अत: व्यक्ति अपनी आवश्यकता एवं सुविधानुसार लिफाफा विधि के अन्तर्गत किसी भी विधि को अपना सकता है।

follow me !

Answered by rithvik301
0

Answer:

Explanation:

लिफाफा विधि =>

लिफाफा विधि हर माह होने वाले निश्चित व्यय के लिए काम में प्रयोग की जाती है। निश्चित व्यय; जैसे-मकान का किराया, बच्चों की फीस, बीमा राशि का भुगतान, अखबार, दूध, बिजली का बिल आदि हैं। इस विधि को दो प्रकार से प्रयोग में लाया जाता है।

प्रथम विधि=>

इस विधि के अन्तर्गत एक लिफाफे में विभिन्न मदों पर होने वाले खर्च की कुल राशि रख दी जाती है तथा लिफाफे के ऊपर कुल रखी गई राशि एवं विभिन्न मदों पर किया जाने वाला खर्च लिख दिया जाता है। परिवार का कोई भी सदस्य लिफाफे से अंकित राशि निकालकर भुगतान कर देता है।

दूसरी विधि =>

इस विधि में हर मद के लिए अलग-अलग लिफाफे में राशि रख दी जाती है। प्रत्येक लिफाफे पर मद व राशि भी लिख दी जाती है। परिवार का कोई भी सदस्य लिफाफे के द्वारा भुगतान कर सकता है। अत: व्यक्ति अपनी आवश्यकता एवं सुविधानुसार लिफाफा विधि के अन्तर्गत किसी भी विधि को अपना सकता है।

Similar questions