Science, asked by ameer328, 1 year ago

हिसाब-किताब रखने से क्या अभिप्राय है?

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

=> हिसाब-किताब का अर्थ-व्यक्ति अपने परिवार की विभिन्न प्रकार की इच्छाओं एवं आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए धन कमाता है। कमाये हुए धन को वह अपनी आवश्यकताओं पर खर्च कर देता है जिससे उसे तृप्ति प्राप्त होती है। उसने कितना कमाया और कितना खर्च किया इस सब के हिसाब को वह अपनी डायरी में लिखता है। इस प्रकार उसे बाजार की प्रत्येक वस्तु की कीमत की जानकारी हो जाती है साथ ही पारिवारिक आय एवं व्यय में सामंजस्य बिठाकर धन व्यवस्थापन करता है। इस प्रक्रिया को ही साधारण भाषा में हिसाब-किताब रखना कहते हैं।

=> हिसाब-किताब की परिभाषा ->

“किसी एक निश्चित समयावधि में परिवार द्वारा किये गये घरेलू खर्च का लिखित ब्यौरा या कथन ही हिसाब-किताब है।” इसकी सहायता से परिवार वालों को विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं पर किये गये व्यय की पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है।

follow me !

Answered by rithvik301
0

Answer:

Explanation:

=> हिसाब-किताब का अर्थ-व्यक्ति अपने परिवार की विभिन्न प्रकार की इच्छाओं एवं आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए धन कमाता है। कमाये हुए धन को वह अपनी आवश्यकताओं पर खर्च कर देता है जिससे उसे तृप्ति प्राप्त होती है। उसने कितना कमाया और कितना खर्च किया इस सब के हिसाब को वह अपनी डायरी में लिखता है। इस प्रकार उसे बाजार की प्रत्येक वस्तु की कीमत की जानकारी हो जाती है साथ ही पारिवारिक आय एवं व्यय में सामंजस्य बिठाकर धन व्यवस्थापन करता है। इस प्रक्रिया को ही साधारण भाषा में हिसाब-किताब रखना कहते हैं।

=> हिसाब-किताब की परिभाषा ->

“किसी एक निश्चित समयावधि में परिवार द्वारा किये गये घरेलू खर्च का लिखित ब्यौरा या कथन ही हिसाब-किताब है।” इसकी सहायता से परिवार वालों को विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं पर किये गये व्यय की पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है

Similar questions