Economy, asked by sahupriya3338, 8 hours ago

बजट के मुख्य तत्व ट्वेल्थ आंसर​

Answers

Answered by kaushiknitish81
0

Answer:

बजट के प्रकार (Type of Budget)

सामान्यतया सालाना बजट वित्त मंत्रालयों मे उनके बाटे गये विभाग द्वारा बनाये जाते है. जिसकी अंतिम मंजूरी राष्ट्रपति द्वारा दी जाती है जोकि, केन्द्र व राज्य सरकार दोनों के सम्बन्ध मे होती है. रेल बजट,रेल मंत्रालय द्वारा अलग से तैयार किया जाता है. बजट के मुख्य रूप से तो दो ही प्रकार होते है.

केन्द्रीय बजट

रेल बजट

केन्द्रीय बजट (Union Budget)

केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया सबसे बड़ा बजट जो हर वर्ग के व्यक्ति को ध्यान मे रख कर बनाया जाता है. जिसे आम बजट भी कहा जाता है इसमें सभी तरह के प्रावधान होते है जोकि, बिल के रूप मे पारित होते है. प्रत्येक वर्ष नये बजट के साथ नये नियम व कानून के साथ पारित होते है. केन्द्रीय बजट के कई छोटे-छोटे प्रावधान है,जिनके लिये बजट बनाया जाता है,जैसे-

budget essay

रेल बजट ( Rail Budget)

संसद मे रेल मंत्री द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष के दौरान रेल बजट प्रस्तुत किया जाता है. जिसमे आम जनता के लिये,

कई नयी ट्रेनों की घोषणा की जाती है.

यात्रियों के लिये ई-रेलवे की सुविधाये.

ट्रेनों मे तथा प्लेटफार्म पर सुविधाये घोषित करना.

एसएमएस और नेट के द्वारा बुकिंग तथा चैकिंग की सुविधा.

Similar questions