book review of mahashakti Bharat China by vimla Devi in Hindi
Answers
Explanation:
को महाशक्ति बनना है तो अगला चीन बनने की कोशिश न करे
27 October 2016
SAMIR SARAN
महाशक्ति बनने के लिए भारत को चीन की नकल से बचना होगा
China,Digital India,Globalisation,Labour,Make in India,Manufacturing
भारत इस समय दो बड़े लेकिन अलग-अलग किस्म के प्रयासों के बीच है।
पहली कोशिश है पिछले दशक के अधूरे एजेंडा को पूरा करना और इसके लिए वह सब उपलब्ध करवाना जिसकी जरूरत किसी भी विकसित अर्थ व्यवस्था को होती है मसलन आधुनिक बुनियादी ढांचा, ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं, सामाजिक सेवाएं व कनेक्टिविटी । दूसरा प्रयास, जो पहले से ज्यादा महत्वाकांक्षी भी है, का लक्ष्य है नौकरियों का सृजन, धन-संपदा में वृद्धि और ऐसे मूल्यों का निर्माण जो एक युवा तथा महत्वाकांक्षी जनसंख्या को फलने फूलने का अवसर दें, गरीबी को जड़ से खत्म करें तथा जीडीपी में तेजी से वृद्धि हो पाए।
लेकिन ये दोनो प्रयास ऐसे समय किए जा जा रहे हैं जब वैश्विक स्तर पर हवाओं का रुख विपरीत दिशा में है और स्थितियां काफी प्रतिकूल हैं। मौजूदा हालात में पांच मुख्य बाधाएं हैं जो भारत को विकसित देशों के समूह में शामिल होने से रोक रही हैं।