बताइए कि समुद्री जल नमकीन क्यों होता है
Answers
Answered by
1
- बरसते समय ये पानी हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड,सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी गैसों के संपर्क में आकर अम्लीय हो जाता है। जब ये पानी जमीन, चट्टानों और पहाड़ों पर गिरता है तो बारिश के पानी में मौजूद लवण इनमे घुल जाते हैं।
- जब इन सतहों से नदी का संपर्क होता है तो ये लवण नदियों में घुल जाते हैं और ये नदियां समुद्र में जाकर मिलती है।नदियों में ये लवणीय पानी बहुत कम मात्रा में होता है।
इसलिए नदियों का पानी खारा नहीं लगता लेकिन जब कई नदियां समुद्र में जाकर मिलती हैं तो इनका लवण समुद्र में चला जाता है।लाखों सालों से नदियों द्वारा लाया गया ये लवण समुद्र मे इकट्ठा होते आ रहा है। धीरे धीरे पानी खारा हो जाता है।
Similar questions