बदलता राष्ट्र बदलता युवा पर भाषण
Answers
बदलता भारत बदलता युवा पर एक भाषण
आंखों में उम्मीद हो, उमंग भरे नये-नवेले सपने हों, ऊर्जा से भरा हुआ युवा जोश हो। इसके नयी उड़ान भरता हुआ राष्ट्र हो। तो फिर कहने ही क्या। आज भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है। 65 प्रतिशत से ज्यादा युवाओं की आयु 35 वर्ष से कम है। इनमें भी 50 प्रतिशत युवाओं की आयु 25 वर्ष से कम है। इसलिये आज के भारत को युवा भारत कहा जाता है
युवाओं में कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है। ये उम्र का वो दौर होता है जब युवा में पूरा दमखम होता है और वो ऊर्जा से भरपूर होता है। इन्ही युवाओं के सहारे राष्ट्र का उसके राष्ट्र का भविष्य तय किया जा सकता है। क्योंकि हमारे देश में असम्भव को संभव में बदलने वाले युवाओं की कमी नही।
युवा शक्ति वरदान किसी देश के लिये वरदान होती अगर उस युवा-शक्ति का समय रहते सार्थक उपयोग किया जाये।यदि युवा शक्ति का सही दिशा में उपयोग न हो तो इनका जरा सा भी भटकाव राष्ट्र के भविष्य को अनिश्चित कर सकता है।
आज का भारत भी बदल रहा है और इसके साथ ही युवा भी बदल रहा है। भारत आज विश्व में इंफार्मेशन टेक्नोलोजी में युवाओं के मामले सबसे आगे है। भारत के युवा पूरे विश्व खासकर पश्चिमी देशों में सबसे अधिक आउटसोर्स किये जाते हैं।
भारत के युवा बदलते भारत के साथ कदमताल मिलाकर चलने के लिये तैयार हैं। कुछ नकारात्मक बाते हैं जो चिंतित करती हैं जैसे कि युवाओं में नशाखोरी बढ़ती लत, मोबाइल आदि का दुरुपयोग द्वारा अश्लील सामग्री की तरफ रुझान, अपने पारंपरिक संस्कारों के प्रति उदासीनता, पश्चिमी सभ्यता और संस्कृति की तरफ अधिक झुकाव आदि।
ये समस्यायें उचित मार्गदर्शन और योजना द्वारा शीघ्र ही सुलझा ली जायेंगी, ऐसी आशा है। बदलते राष्ट्र के साथ युवा भी बदल रहा है और देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है। इसमें कोई संदेह नही है।
Answer:
Explanation:
The current movement of nation policies are changing towards the people growth and success. It is necessary for shared methodologies to make use of current movement and evaluate the standards.
It has nurture of sharing with methodologies and making transnational and changing nation in overall policies. It shared with government policies and change in work experience.