Hindi, asked by rani4824, 1 year ago

बड़े भाई साहब की स्वभावगत विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

Answers

Answered by aayman64
9
बड़े भाई साहब की स्वभावगत विशेस्ताए
Attachments:
Answered by bhatiamona
10

Answer:

"बड़े भाई साहब की स्वभाव का विशेषताएं...

बड़े भाई साहब हमेशा किताबों में सर गढ़ाए रहने की ही पढ़ना समझते थे। वो हर समय पढ़ते रहते थे यहां तक कि खेलने भी नहीं जाते थे। हालांकि वह जो भी पढ़ते उन्हें समझ में बिल्कुल भी नहीं आता था। लेकिन वह हर समय अपना सिर किताबों में खपाये रहते।

बड़े भाई साहब स्वभाव से बड़े ही कर्तव्य परायण और सिद्धांतों का पालन करने वाले थे। वह अपने बड़े भाई होने का कर्तव्य पूरी तत्परता से निभाते थे और अपने छोटे भाई का पूरा ध्यान रखते। वह अपने छोटे भाई की हर गलती पर उसे डांटते और अपनी बातों को वजनदार बनाने के लिए मुहावरे और अन्य उदाहरणो का भी भली-भांति उपयोग करते। वह एक अच्छे उपदेशक भी थे और वो हमेशा अपने छोटे भाई को नसीहतें देती रहते कि वह खेलकूद में बेकार समय ना कब गंवाये और पढ़ाई में अपना ध्यान ज्यादा से ज्यादा लगाये। उनका विश्वास था कि कुछ पाने के लिये खोना पड़ता है। वह आत्मनियंत्रण और आत्मसंयम पर जोर देते और कहते कि इन गुणों से जीवन में सफल हुआ जा सकता है।"

Similar questions