Hindi, asked by mavlesmadhu5419, 11 months ago

हर्षिता रोज अखबार पढ़ती है। (कर्मवाच्य में बदलिए)

Answers

Answered by bhatiamona
13

Answer:

प्रश्न में दिया गया वाक्य एक कर्तृवाच्य है, इसे कर्मवाच्य में बदलने पर वाक्य इस प्रकार होगा...

कर्तवाच्य — हर्षिता रोज अखबार पढ़ती है।

कर्मवाच्य — हर्षिता द्वारा रोज अखबार पढ़ा जाता है।

किसी वाक्य में वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के ना अनुसार ना होकर कर्म के अनुसार हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं तथा वाक्य का वह रूप जिसमें जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के अनुसार ही होते हैं उन्हें ‘कर्तवाच्य’ कहते हैं।

वाच्यों के तीन भेद होते हैं

  • कर्तृवाच्य
  • कर्मवाच्य
  • भाववाच्य

भाववाच्य में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती है, और ना ही कर्म बल्कि अकर्मक क्रिया का प्रयोग होकर भाव ही प्रधान होता है।

Answered by princerajput23
5

Answer: हर्षिता द्वारा रोज अखबार पढ़ा जाता है ||

Explanation:

Similar questions