Math, asked by yadavsoniya48, 9 months ago

(C)64
(d) 70
2. 50 छात्रों की एक कक्षा में 18 ने संगीत लिया
है, 26 ने कला तथा 2 ने कला और संगीत
दोनों लिए हैं। कक्षा में कितने छात्रों ने न
संगीत और न कला लिया है?
[UPPSC 2016]
(a)6
(b)8 (c) 16 (d) 24​

Answers

Answered by Sauron
6

Answer:

(b) 8

संगीत और कला दोनों ना लेने वाले छात्रों की संख्या 8 है।

Step-by-step explanation:

दिए गए प्रश्न में बताया गया है कि,

कक्षा में छात्रों की कुल संख्या = 50

संगीत लेने वाले छात्रों की संख्या = 18

कला लेने वाले छात्रों की संख्या = 26

इनमें से संगीत और कला दोनों लेने वाले छात्रों की संख्या = 2

मतलब,

2 छात्रों ने संगीत और कला दोनों लिए है।

इसीलिए,

संगीत लेने वाले छात्रों की संख्या = 18 - 2 = 16

कला लेने वाली छात्रों की संख्या = 26 - 2 = 24

संगीत और कला दोनों लेने वाले छात्रों की संख्या = 2

मानो,

संगीत और कला दोनों ना लेने वाले छात्रों की संख्या = x

प्रश्न के अनुसार,

⇒ 50 - (16 + 2 + 24) = x

⇒ 50 - (18 + 24) = x

⇒ 50 - 42 = x

8 = x

अतः

(b) 8

संगीत और कला दोनों ना लेने वाले छात्रों की संख्या 8 है।

Similar questions