Science, asked by nazmafirdous4160, 11 months ago

चॉकलेट, ठंडे पेय तथा चीनीयुक्त मिठाइयाँ व अन्य पदार्थ दंत क्षय के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी होते हैं। अतः प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम-से-कम दो बार ब्रश अथवा दातुन करनी चाहिए तथा कुछ भी खाने के तुरंत बाद कुल्ला करना चाहिए। मुख के अंदर गंदी अँगुली अथवा बिना धुली वस्तु नहीं डालनी चाहिए।

Answers

Answered by akshanshraja
0

Answer:

this is your suggestiom me

Answered by bhatiamona
0

Answer:

हमारे मुख में जीवाणु पाए जाते है , परतुं उससे हमें कोई हानी नहीं होती है | फिर भी खाने के बाद यदि हम दांत और मुख साफ न करें , तो मुख में अनेक हानिकारक जीवाणु वास करते है और वृदि करने लगते है | ये जीवाणु दांतों के बीच फसें भोजन की शर्करा का विघटन कर अम्ल निर्माण करते हैं | यह अम्ल धीरे-धीरे दांत को हानि पहुंचाते है | इसे दंत का रोग कहते है| यदि समय रहते इसका उपचार न किया जाए तो दांतों में पीड़ा होने लगती है , तथा बढती उम्र में दांत टूट कर गिर जाते है |  

दांतों में पीड़ा से बचने के लिए हमें यह सावधानी बरतनी चाहिए |

चॉकलेट, ठंडे पेय तथा चीनीयुक्त मिठाइयाँ व अन्य पदार्थ दंत क्षय के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी होते हैं। अतः प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम-से-कम दो बार ब्रश अथवा दातुन करनी चाहिए तथा कुछ भी खाने के तुरंत बाद कुल्ला करना चाहिए। मुख के अंदर गंदी अँगुली अथवा बिना धुली वस्तु नहीं डालनी चाहिए।

Similar questions