Social Sciences, asked by sachinkr993981, 4 months ago

चिपको आंदोलन की शुरुआत किस राज्य से हुई-<br />(a) बिहार<br />(b) आंध्र प्रदेश<br />(c) छत्तीसगढ़<br />(d) उत्तराखंड​

Answers

Answered by rk1684606
1

यह भारत के उत्तराखण्ड राज्य (तब उत्तर प्रदेश का भाग) में किसानो ने वृक्षों की कटाई का विरोध करने के लिए किया था। वे राज्य के वन विभाग के ठेकेदारों द्वारा वनों की कटाई का विरोध कर रहे थे और उन पर अपना परम्परागत अधिकार जता रहे थे। यह आन्दोलन तत्कालीन उत्तर प्रदेश के चमोली जिले में सन 1970 में प्रारम्भ हुआ।

Similar questions