चित्रकथा-पट्ट में आपने देखा कि हेलेन होप आदिवासियों की कहानी पर एक फिल्म बनाना चाहती है। क्या आप आदिवासियों के बारे में एक कहानी बना कर उसकी मदद कर सकते हैं?
Answers
Answer with Explanation:
आदिवासियों के बारे में एक कहानी निम्न प्रकार से हैं :
उड़ीसा के जंगलों में कई आदिवासी कबीले रहते हैं। उनमें से एक कबीला 'सोन' कबीला है , जिसकी संख्या लगभग 200 के आसपास है। इस कबीले के लोगों के पास यद्यपि अधिक धन दौलत नहीं है , परंतु प्राकृतिक संसाधनों के कारण ये अपना गुजर-बसर कर लेते हैं। इनके कबीले पास से एक नदी गुजरती है, जिसमें से यह मछली पकड़ बाजार में बेच देते हैं। इससे इन्हें कुछ पैसे मिल जाते हैं। परंतु कुछ समय बाद राज्य सरकार ने उस पर एक बांध बनाने का निर्णय किया। परंतु इस बांध से आदिवासी भी बेघर हो जाते हैं , उनकी आजीविका का साधन छिन जाता ।
अतः उन्होंने राज्य सरकार के विरूद्ध आंदोलन किया, इसमें कुछ समाजसेवी संगठन एवं पर्यावरण से संबंधित संगठन भी शामिल हो गए । इन संगठनों ने राज्य के निर्णय को न्यायालय में चुनौती दी । न्यायालय ने सरकार को आदेश दिया कि बांध बनाने से पहले आदिवासियों के पुनर्वास का प्रबंध करें। सरकार ने न्यायालय के आदेशानुसार सोन कबीले के लोगों के पुनर्वास एवं आजीविका का प्रबंध किया किया। तत्पश्चात उन्होंने बांध निर्माण का कार्य शुरू किया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
*** यह कहानी उदाहरण के तौर पर दी गई है विद्यार्थी इसे स्वयं करें ।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कल्पना कीजिए कि आप टेलीविजन पर 26 जनवरी की परेड देख रहे हैं। आपकी एक दोस्त आपके नजदीक बैठी हैं। वह अचानक कहती हैं, "इन आदिवासियों को तो देखो, कितने रंग-बिरंगे हैं। लगता है सदा नाचते ही रहते हैं।" उसकी बात सुन कर आप भारत में आदिवासियों के जीवन से संबंधित क्या बातें उसको बताएँगे? उनमें से तीन बातें लिखें।
https://brainly.in/question/11144848
आप एक बहस में हिस्सा ले रहे हैं जहाँ आपको इस बयान के समर्थन में तर्क देने हैं कि 'मुसलमान एक हाशियाई समुदाय है।' इस अध्याय में दी गई जानकारियों के आधार पर दो तर्क पेश कीजिए।
https://brainly.in/question/11144857