चांदनी चौक की चार पुरानी इमारतों का नाम बताओ?
Answers
Answer:
red fort monument,lahori gate,deewan e khaas,JAMA masjid
¿ चांदनी चौक की चार पुरानी इमारतों का नाम बताओ ?
✎... चाँदनी चौक इलाके की चार प्रमुख इमारतों के नाम इस प्रकार हैं....
शीशगंज साहिब गुरुद्वारा ➲ ये सिखों का बेहद महत्वपूर्ण गुरुद्वारा है। जहाँ पर आज गुरुद्वारा स्थित है, वहीं पर सिखों के नौंवे गुरु तेगबहादुर जी ने मुगलों के अत्याचार के विरुद्ध अपने शीश का बलिदान दिया था। उन्ही की स्मृति में यहाँ पर शीशगंज साहिब गुरुद्वारा बनाया गया।
गौरी शंकर मंदिर ➲ हिंदुओं का ये प्राचीन मंदिर चाँदनी में लालकिला की तरफ से प्रवेश करते ही बायीं तरफ है।
फतेहपुरी मस्जिद ➲ ये मस्जिद चाँदनी चौक के एकदम आखिर में है, जिसे मुगलों ने बनवाया था।
लाहौरी गेट ➲ इसका निर्माण मुगलों ने किया था। यहीं से चाँदनी चौक शुरु होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○