Hindi, asked by nsai02126, 9 days ago

चिड़िया किस प्रकार की थी​

Answers

Answered by Stripathi21
5

Explanation:

परन्तु वास्तव में ऐसा नहीं होता और चिड़िया सुरक्षित अपनी माँ के पास पहुँच जाती है। चिड़िया के अस्तित्व की सफलता उसके बंधन मुक्त होकर स्वच्छंदता पूर्वक आकाश में उड़ने में है। वह अपने परिवार तथा अपनी माँ का स्नेह पाकर खुश रहती है।

Answered by zumba12
0

चिड़िया बहुत सुंदर थी। उसकी गर्दन लाल थी और गुलाबी हो रही थी और किनारों पर थोड़ी नीली हो गई थी।

Explanation:

  • लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं है और चिड़िया अपनी मां के पास सुरक्षित पहुंच जाती है।
  • एक पक्षी के अस्तित्व की सफलता उसकी आकाश में स्वतंत्र रूप से उड़ने की स्वतंत्रता में निहित है।
  • वह अपने परिवार और अपनी मां का स्नेह पाकर खुश है।
  • पंख ऊपर से चमक रहे थे। उसका छोटा सिर बहुत प्यारा लग रहा था और शरीर पर सुरम्य चित्र थे।
  • पक्षी आकार में छोटा होता है, इसलिए कवि ने उसे छोटा कहा है। वह केवल अन्न के दाने में ही तृप्त होता है, इसलिए उसे तृप्ति कहा जाता है।
  • वह सब कुछ बोलती है, इसलिए उसने अपना मुंह बुलाया है।
  • वह छोटी होने के बावजूद नदी का पानी पीने का साहस करती है, इसलिए इसे गरबिली पक्षी कहा जाता है।

#SPJ3

Similar questions