Can anyone help me with this?
Attachments:
Answers
Answered by
2
Answer:
Hope it helps you !
You can also exchange the names in the last one
Attachments:
Answered by
1
Answer:
1. मीरा पक्की कृष्ण भक्त थी।
2. एक गिलास पानी से भर लाओ।
3. हमने खाना खा लिया।
4. ख़रगोश को गाजर काट के दो।
5. कंस बड़ा दुर्जन था।
6. इस कहानी का सार लिखो।
7. ज़रा अपना पाठ दोहराओ।
8. ये दो बालक किसके हैं?
9. यह किसकी पुस्तक है?
10. डाल पर आम के पकने की आशा है।
11. आप यहाँ मत बैठिए।
12. लड़के ने पुस्तक पढ़ी।
13. लड़कियों से नाचा नहीं जाता।
14. सब्ज़ीवाला सब्ज़ी बेचता है।
15. बालक को फल काटकर खिलाओ।
16. मुझे एक फूलों की माला चाहिए।
17. मुझे गाय का शुद्ध दूध चाहिए।
18. पेड़ से पत्ता गिरता है।
19. मोहन के दादा जी के प्राण निकल गए।
आशा करता हूँ की तुमने मेरे द्वारा किया गया काम पसंद आया हो और तुम्हारे स्कूल का काम पूरा हो जाए।
कृपया मेरे उत्तर को BRAINLIEST मार्क कीजिए।
Similar questions