Hindi, asked by anwesha47, 1 month ago

can anyone please type the same thing in hindi pease
please dont post irrelevant answer
only please type this in hindi and i will make him/her brainleist​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

श्रद्धांजलि

"दिल कहता है"

दिल कहता है ए जिंदगी तू फिर वही ले चल।

जहां उस आंगन के वृक्ष ( पूज्य पिताजी) के तले मिलती थी छाया।।

कहने को तो सब कुछ है मेरे पास। अर्जुन की जिसने दी वह नहीं है मेरे पास।।

आंखें बंद करूं तो सब कुछ लौट आता है।

जब हकीकत से वाकिफ हो तो अश्क आ जाता है।। इसलिए जिंदगी तू फिर वही ले चल।

जहां उस वृक्ष के तले मिलती थी छाया।।

लौट आता हूं जब घर वो खालीपन सा लगता है।

उस दर्द को कैसे दिखाऊं जो दिल को लगता है।। खाली कुर्सियों जो बिस्तर को देखूं।

ना रोक पाऊं अपने उस दर्द को।।

इसलिए जिंदगी तू फिर वही ले चल।

जहां उस वृक्ष के तले मिलती थी छाया।।

हर एक दिन जिंदगी का गुलजार होता।

हर एक घर के पीछे एक प्यार होता।।

आज वह कुछ नहीं क्योंकि अब उस वृक्ष की छाया नहीं।

इसलिए जिंदगी तू फिर वही ले चल।।

जहां उस वृक्ष के तले मिलती थी छाया।

जिंदगी के आंगन में अब वह मिठास नहीं।

क्योंकि अपने उस वृक्ष की शीतल छाया नहीं।।

इसलिए दिल कहता है ए जिंदगी तू फिर वही ले चल।

जहां उस वृक्ष पूज्य पिता के तले मिलती थी छाया।।

hope it helps u

Similar questions