Hindi, asked by perfectartist977, 1 year ago

can anyone plzzz answer this allll question plz & fast

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
6
hay!!

Dear friend -


Here is ur answer


1. कवि कहां रहने के लिए मना कर रहा है?

=> कभी महिला को शहर में रहने के लिए मना कर रहा है क्योंकि महिला एक गांव की रहने वाली है और वह शहर के लोगों के स्वभाव के बारे में अनुचित है इसलिए उसे गांव में ही रहना अच्छा होगा

2. लोगों के दिल और घर कैसे हैं?

=> कवि शहरवासियों के घरों की तारीफ करते हुए कहता है कि उनके घर तो बड़े हैं लेकिन उनके दिल छोटे हैं अर्थात उनके अंदर दया नाम की कोई भी चीज नहीं है जिसके कारण तुम्हें समस्या झेलनी पड़ सकती है इसलिए तुम यहीं पर रहो

3. कवि शहरों के लोगों की पहचान क्यों नहीं कर पाता?

=> कवि कहता है कि मैं शहरों के लोगों की पहचान इसलिए नहीं कर पाता क्योंकि वह लोग बात बात पर ही अपना रंग बदलते रहते हैं जगह के साथ-साथ वेशभूषा पहनावा भी बदल जाता है जैसे लोगों को देखते हैं वैसा ही बोलो त्यौहार करते हैं इसलिए उन्हें पहचान पाना मुश्किल है

4. कवि ने किसे नकली कहा है?

=> कवि ने शहरवासियों के बातचीत और व्यवहार को नकली बताते हुए कहता है कि यह लोग सिर्फ दिखावा करते हैं
और अगर यह लोग रोएंगे भी तो घड़ियाल के आंसू आपके लिए



उम्मीद करते हैं यह उत्तर आपकी मदद कर सकता है

Similar questions