Hindi, asked by firdous4hyder786, 8 hours ago


चवन्नी के आविष्कार से क्या तात्पर्य है? समझा कर लिखिए। ​

Answers

Answered by bhatiamona
3

चवन्नी के आविष्कार से क्या तात्पर्य है? समझा कर लिखिए। ​

चवन्नी के अविष्कार से तात्पर्य यह है कि श्यामू को अपनी इच्छा  के अनुसार पैसा मिल गया। आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, श्यामू को पैसे की आवश्यकता थी, प्रयास करने पर वो चवन्नी के रूप में मिल गये यही चवन्नी का आविष्कार हुआ।

‘श्याम चरण गुप्त’ द्वारा लिखित ‘काकी’ नामक कहानी में जब श्यामू ने विश्वेश्वर काका से पतंग मंगाने के लिए कहा तो अपनी पत्नी की मृत्यु यानी श्यामू की माँ की मृत्यु से उदास रहने वाले विश्वेश्वर काका ने उसे अनमने भाव से टाल दिया। लेकिन नादान श्यामू पतंग पाने के लिए बेहद उतावल था, इसलिए श्यामू खुद को रोक ना सका और उसने खूंटी पर  टंगे विश्वेश्वर के कोट की जेबें टटोलनी शुरू कर दी, और कोट की एक जेब में से उसे एक चवन्नी का आविष्कार हुआ यानि उसे एक चवन्नी मिल गई।

Answered by gargibhadauria
1

Explanation:

श्यामू श्यामू ने जब पतन के लिए अपने पिता की कोट की जेब में हाथहाथ डाला तो उसे चवन्नी हाथ लगी जिसके उसे बहुत जरूरत थी जल्दी से उसने उस चवन्नी को अपने दोस्त बोला को देकर कहा अपनी जीजी से एक पतंग और दो मंगा दो अचानक चवन्नी के मिलते ही चवन्नी का आविष्कार हो गया

Similar questions