cbse 2020 class 10 hindi soochna lekhan format needed urgent...plz help
Answers
Answer:
सूचना लेखन
Explanation:
CBSE Class 10 Hindi B सूचना लेखन :-
१)सूचना प्रायः तीन या चार वाक्यों में लिखी जानी चाहिए।
२)सूचना पूर्ण और आसानी से समझ में आने वाली होनी चाहिए।
३)सूचना सरल शब्दों में लिखी जानी चाहिए।
४)सूचना की भाषा प्रभावपूर्ण और मर्यादित शब्दों में लिखी जानी चाहिए।
५)सूचना की लिखावट पठनीय होनी चाहिए।
६)सूचना देने वाले का नाम या स्थान विशेष की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
सूचना
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल
नाटक मंचन का आयोजन
दिनांक : 24/07/2019
इस विद्यालय के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव में नाटक मंचन किया जाएगा। जो भी छात्र नाटक में अभिनय करने के इच्छुक हों, वे 03 अगस्त 2019 को अंतिम दो कक्षा (Period) में स्क्रीन टेस्ट हेतु विद्यालय के सभागार में उपस्थित रहें।
राकेश कुमार
छात्र सचिव