Character sketch of characters of novel Naya rasta of buaji and dhanimal ji
Answers
प्रश्न
नया रास्ता उपन्यास में बुआजी तथा धनीमल का चरित्र चित्रण कीजिए।
उत्तर
नया रास्ता उपन्यास के चरित्र बुआजी तथा धनीमल का चरित्र चित्रण नीचे दिया गया है।
•बुआजी - बुआजी उपन्यास की नायिका मीनू की बुआजी है। वे पुराने ख्यालों की है। मीनू के पिता की तबियत खराब रहती है। बुआजी कहती है कि यदि मीनू और उसकी छोटी बहन आशा का विवाह ही जाएगा तब मीनू के पिता चिंतामुक्त हो जाएंगे। मीनू का एक छोटा भाई भी है रोहित। बुआजी कहती है कि रोहित तो लड़का है, उसकी कोई चिंता नहीं। उसका विवाह जल्द ही तय हो जाएगा। उनके कहने का तात्पर्य है कि लड़कों के विवाह की चिंता नहीं करनी चाहिए।
•धनीमल - धनीमल मेरठ के बड़े रईस है। वे अमित के पिता मायारामजी के मित्र भी है। मायारामजी संस्कारो को महत्व देते है। धनीमल चाहते है कि उनकी बेटी सरिता का विवाह अमित के साथ तय हो क्योंकि मीनू रंग की सांवली थी तथा सरिता सुंदर थी। वे अपनी बात मनवाने के लिए मायारमजी को धन का लालच देते हैं। वे पांच लाख देकर विवाह तय करना चाहते है।